ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भूमि विवाद में हुई हत्या मामले में 6 दोषी करार
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2019 7:30:47 PM
भूमि विवाद में हुई हत्या मामले में 6 दोषी करार

 छपरा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम धर्मेंद्र झा ने हत्या के मामले में छह आरोपितो को गुरूवार को दोषी करार दिया । उन्होंने  रिवीलगंज थाना कांड संख्या - 57/2011 के सत्र वाद संख्या 589 /12 में सजा की विंदू पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। भूमि विवाद के कारण हिंसक झङप और हत्या मामले में  रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सेमरिया गांव निवासी अजय राय, रामाधार राय, सोना मोती देवी, पावधारी देवी ,अनिल राय, और विजय राय को अंदर दफा 302/ 149 के अंतर्गत दोषी करार दिया है। 

 
इस मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए  29 अप्रैल की तिथि निर्धारित किया गया है। उसी गांव के खेदन राय ने 2 मई 2011 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह 1 मई 2011 को दोपहर 2:00 बजे पलानी में बैठे थे तो, उपरोक्त सभी व्यक्ति पूर्व की जमीनी विवाद को लेकर आकर गाली - गलौज करने लगे मना किया तो, लाठी डंडा से प्रहार कर दिए, बचाने आई पत्नी शिव पति देवी और पुत्री गुड़िया कुमारी को भी घायल कर दिये। उनके सिर में चोट लगा और घायल हो गए। इलाज के क्रम में खेदन राय की मौत हो गयी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS