ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में दारोगा बहाली का रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने का दिया आदेश
By Deshwani | Publish Date: 5/3/2019 2:21:41 PM
बिहार में दारोगा बहाली का रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने का दिया आदेश

पटना। प्रदेश में दारोगा बहाली का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने आज बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग की अपील को मंजूर कर लिया। साथ ही हाईकोर्ट की एकल पीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें दारोगा बहाली के लिए मुख्य परीक्षा के परिणाम में त्रुटियों को लेकर नये सिरे से परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया था।

 
खबरों के अनुसार, बिहार में दारोगा बहाली का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रसाद शाही की खंडपीठ ने बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग और अन्य की अपीलों पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग की अपील को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट की एकल पीठ के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि मुख्य परीक्षा के परिणाम की त्रुटियों को सुधारते हुए नये सिरे से परिणाम निकाला जाये। साथ ही हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों की बहाली और आरक्षण नियमों का सख्ती से पालन किये जाएं। 
 
मालूम हो कि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शिवाजी पांडे की एकलपीठ ने रमेश कुमार सहित कुल 195 रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए परीक्षा परिणाम को अवैध करार दे दिया था।
 
हाईकोर्ट के फैसले के बाद बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग अब दारोगा बहाली के लिए घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम के मुताबिक आगे की बहाली प्रक्रिया जारी रखेगी। हाईकोर्ट के फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जिन्होंने मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं। 
 
मालूम हो कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली के लिए वर्ष 2017 में 1717 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था। दारोगा बहाली के लिए 22 जुलाई, 2018 को मुख्य परीक्षा ली गयी थी। इसमें 10161 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS