ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में चार्जशीट दाखिल
By Deshwani | Publish Date: 20/12/2018 3:16:13 PM
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में चार्जशीट दाखिल

बेगूसराय। आर्म्स एक्ट मामले में बेगूसराय जेल में बंद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। चेरिया बरियारपुर पुलिस ने आज मंझौल के एसीजेएम प्रभात त्रिवेदी के न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। मंजू वर्मा के साथ उनके पति चन्द्रशेखर वर्मा के विरुद्ध भी आरोप पत्र दाखिल किया गया है। 

 
बता दें कि 14 दिसम्बर को डीएम राहुल कुमार ने आरोपपत्र दाखिल करने का आदेश दिया था। इससे पूर्व भागलपुर के डीआईजी सुशील खोपड़े ने अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षण पुलिस पदाधिकारी से आरोपपत्र दाखिल नहीं करने को लेकर सवाल भी किया था।
 
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के घर बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्जुन टोल श्रीपुर में छापेमारी कर घर के कमरे से इंसास एवं एसएलआर समेत अन्य हथियारों की 50 गोलियां बरामद की थी। जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने पर चंद्र शेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। 
 
इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई होने पर 20 नवम्बर को मंजू वर्मा ने मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। वहां से रिमांड पर लेकर पुलिस ने गोली के संबंध में कड़ी पूछताछ भी की लेकिन मंजू वर्मा ठीक से जवाब नहीं दे सकी। 
 
आत्मसमर्पण करने के बाद मंझौल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां चल रहा है। मामले की अगली सुनवाई 22 दिसम्बर को होगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS