ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश बने लेखक, 'संसद में विकास की बातें' पुस्तक का पटना में हुआ लोकार्पण
By Deshwani | Publish Date: 23/10/2018 4:34:56 PM
मुख्यमंत्री नीतीश बने लेखक, 'संसद में विकास की बातें' पुस्तक का पटना में हुआ लोकार्पण

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लेखक बन गए हैं। दरअसल लालू प्रसाद पर लिखी सुशील कुमार मोदी की किताब 'लालू लीला' के बाद नीतीश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का भी आज लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसद में दिये गये भाषणों का संकलन एक पुस्तक के रूप में तैयार की गई है।

 
‘संसद में विकास की बातें’ नामक इस पुस्तक का विमोचन आज बिहार विधान परिषद के सभागार में किया गया। इस पुस्तक का संपादन नरेंद्र पाठक ने किया है। पुस्तक में नीतीश कुमार द्वारा फरवरी 1990 से 24 अक्टूबर 2005 तक संसद में दिये गये भाषणों का संकलन है। पुस्तक की खास बात यह है कि एक सांसद के रूप में नीतीश कुमार ने जो बातें अपने भाषण के रूप में संसद में कही थीं, उन्हीं बातों को जब वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो अपने शासन के एजेंडे में शामिल करते हैं।
 
चाहे वह बिजली की बात हो, सड़क की बात हो, लड़कियों की शिक्षा की बात हो या सात निश्चय के एजेंडे हों. इन सभी बातों को वह एक सांसद के रूप में लोकसभा में रेखांकित कर चुके हैं। संसदीय यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने सरकार और समाज से जुड़े मुद्दों को आम विमर्श के केंद्र में कैसे लाया, और शासन में आने के बाद उन मुद्दों के संधान में कैसे जुट गये, इसकी पूरी तस्वीर दिखती है। नीतीश कुमार द्वारा लिखित इस पुस्तक को भी मशहूर प्रभात प्रकाशन ने छापा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS