ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश, सुशील मोदी सहित तेजस्वी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
By Deshwani | Publish Date: 17/9/2018 3:46:35 PM
मुख्यमंत्री नीतीश, सुशील मोदी सहित तेजस्वी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

पटना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।'

 
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज केक काट कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पटना स्थित भंवर तालाब पर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पीएम मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म चलो जीने दो देखकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे। 
 
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी, सफल और स्वस्थय जिंदगी दें और आप 125 करोड़ भारतवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरें, उनके सपनों को और उनसे किए वादों को पूरा करें।'
 
इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर को दूध से स्नान कराया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की इच्छा के अनुसार आज कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के तहत कई मुहल्लों की सफाई करेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS