ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार के कई जिलों में बाढ़,लोग परेशान
By Deshwani | Publish Date: 4/7/2018 3:36:55 PM
बिहार के कई जिलों में बाढ़,लोग परेशान

पटना। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नेपाल की नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण नेपाल सटे बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगे है। साथ ही नेपाल द्वारा लगातार हजारों क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से नेपाल से सटे कई जिलों में भी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

 मोतिहारी जिले के कई निचले इलाकों के गांवों में पानी भर गया है जिसकी वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। क्षेत्र में बागमती नदी का पानी बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से शिवहर और मोतिहारी जिले का संपर्क टूट गया है।

 मोतिहारी जिले के कई प्रखंड जैसे पताही, बसहिया, खड़ीहानियां, पदुमकेर, जिहुली सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल के तराई इलाकों और किशनगंज जिले में हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। किशनगंज में बहने वाली महानंदा, मची, कनकई सहित सभी नदियों में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे कई गांव में कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, किशनगंज जिला प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।

 वहीं छपरा जिले के डटरा गांव के निकट नहर का बांध टूटने की वजह से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं। गंडक नदी पर स्थित इस नहर का जीर्णोद्धार पिछले साल ही किया गया था और नहर को सीमेंटेड बनाया गया था। करोड़ों रुपए खर्च करके नहर को खेती के लिए उपयुक्त बनाने का दावा किया गया था मगर पहली ही बारिश के बाद नहर में पानी आने की वजह से बांध टूट गया और और निर्माण कार्य में अनियमितता की पोल खुल गई।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS