ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कानूनी प्रक्रिया के वजह से आज रात जेल में रहेंगे लालू
By Deshwani | Publish Date: 14/5/2018 2:09:20 PM
कानूनी प्रक्रिया के वजह से आज रात जेल में रहेंगे लालू

पटना। बेटे की शादी से निवृत होने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद आज दोपहर रांची के होटवार जेल में खुद को सरेंडर करना है। आज 3 दिनों के पैरोल की मियाद आज खत्म हो रही है। परिवार के लोग लालू को दिल्ली या मुंबई में इलाज कराने की तैयारी कर रहे हैं, किंतु उसके पहले छह हफ्ते की मिली जमानत पर छूटने के लिए उन्हें रांची होटवार जेल जाकर प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। आज दोपहर 3:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लालू रांची जाएंगे। प्रोविजनल बेल की कानूनी प्रकिया के कारण उन्हें आज रात जेल में ही रात बितानी पड़ेगी।

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया कि गत शुक्रवार को लालू को 6 सप्ताह की प्रोविजनल बेल मिली थी। शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से कोर्ट बंद रहा जिस कारण हाईकोर्ट का आदेश लोअर कोर्ट को कम्युनिकेट नहीं हो पाया। आज हाईकोर्ट का आदेश लोअर कोर्ट तक पहुंचेगा, इसी दिन लालू के पैरोल की मियाद पूरी हो रही है। लालू शाम को जेल में हाजिरी लगाएंगे जिसके बाद उन्हें रात वहीं बितानी होगी। शिवानंद तिवारी ने बताया की मंगलवार को लालू को प्रोविजनल बेल पर रिहा किया जाएगा।

 

हाईकोर्ट से प्रोविजनल बेल संबंधी आदेश मिलने के बाद निचली अदालत में 50-50 हजार रुपए का बेल बांड भरा जाएगा। इसके बाद सीबीआई अदालत होटवार जेल प्रबंधन को रिलीज ऑर्डर जारी करेगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS