ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ट्रक व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौत, दो बच्चे जख्मी, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 31/3/2018 8:17:28 PM
ट्रक व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौत, दो बच्चे जख्मी, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोतिहारी-कोटवा बाईपास रोड में हरदिया मठ के समीप की है घटना।
 
मोतिहारी /तुरकौलिया। आशा कुमारी।

 मोतिहारी-कोटवा बाईपास रोड में शनिवार को हरदिया मठ के समीप ट्रक व बाइक की सीधी टक्कर में  बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि दो बाइक सवार जख्मी हो गए। जख्मी दोनों बच्चों को इलाज के लिए शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती किया गया है। मृतक कोटवा थाना के जमुनिया गांव के जितेंद्र कुमार सिंह(30) बताए गये हैं। सूचना पर शीध्र पहुँची पुलिस ने ट्रक को पीछा कर पकड़ जब्त कर लिया।

-ट्रक का चालक गिरफ्तार
साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक जितना थाना के कुदरकट गांव का विनोद कुमार सिन्हा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बाइक से जितेंद्र दो बच्चे के साथ मोतिहारी से अपने घर जा रहे थे। जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आकर उन्हें कुचल दिया। घटना से लोग ने आक्रोशित हो रोड जाम करने का प्रयास किया। परन्तु रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से जाम नहीं हो सका। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौप दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS