ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामनवमी के मौके पर पटना स्थित महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
By Deshwani | Publish Date: 25/3/2018 1:59:34 PM
रामनवमी के मौके पर पटना स्थित महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना। प्रदेश की राजधानी  पटना में रामनवमी का पर्व बड़ा ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस  मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

 
जानकारी के अनुसार, रात को 12 बजे ही महावीर मंदिर का द्वार खोल दिया गया। रात से ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थी। इस अवसर पर प्रशासन काफी सतर्क नजर आया। चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया था। 
 
किसी  प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए एंबुलेंस और चिकित्सक की व्यवस्था भी की गई थी। गर्मी को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाए गए थे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक व्यक्ति को तलाशी लेने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा था। 
 
वहीं पटना में आसपास के क्षेत्रों में भी रामनवमी की काफी धूम देखी जा रही है। आसपास के निवासी अपने स्थानीय मंदिरों में भी राम जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन करवाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए भगवान की पूजा अर्चना की। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS