ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तेजस्वी के नेतृत्व और कार्यशैली से असंतुष्ट राजद नेता ने दिया इस्तीफा
By Deshwani | Publish Date: 30/1/2018 8:00:16 PM
तेजस्वी के नेतृत्व और कार्यशैली से असंतुष्ट राजद नेता ने दिया इस्तीफा

पटना ( हि स )। राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के नेत्रित्व और कार्यशैली से असंतुष्ट राजद के महासचिव अशोक सिन्‍हा ने पद से इस्‍तीफा दे दिया । 

 
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए अशोक सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाताओं से यहाँ कहा कि लालू यादव के चारा घोटाला में जेल जाने के बाद राजद पूरी तरह बिख्रर गया है और तेजस्वी यादव में अपने पिता की तरह पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है जिसके कारण दल में एक तबका असंतुष्ट है। 
 
वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष में राजद को अप्रासंगिक बताते हुए अशोक सिन्हा ने कहा कि दल के अंदर हर कोई अँधेरे में दौड़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में पार्टी छोड़ देना बेहतर है । 
 
इस बीच राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यदाव ने कहा कि अशोक सिन्हा पार्टी के सदस्य हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में राजद ने अशोक सिन्हा को पहले ही पार्टी से हटा दिया था। उन्होंने दावा किया कि बिहार की 11 करोड़ जनता राजद और तेजस्वी यादव के नेत्रित्व के साथ है । 
 
उल्लेखनीय है कि करोड़ों रूपये के चारा घोटाला में लालू यादव के जेल जाने के बाद राजद की जिम्‍मेदारी उनके बेटे और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के कंधों पर है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS