ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वैज्ञानिक चिंतन से ही मानवता का विकास संभव : पप्‍पू यादव
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2018 7:29:17 PM
वैज्ञानिक चिंतन से ही मानवता का विकास संभव : पप्‍पू यादव

-सावित्री बाई फुले जयंती के मौके पर संगोष्‍ठी आयोजित

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि वैज्ञानिक चिंतन से ही मानवता का विकास संभव है। माता सावित्री बाई फुले ने भी मानवता के दर्शन को अपनाया था। आज पटना में महेंद्रू स्थित राजकीय कल्‍याण छात्रावास में माता सावित्री बाई फुले जयंती समारोह के मौके पर आयोजित संगोष्‍ठी को सबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वंचित वर्गों में शिक्षा के विकास में माता सावित्री बाई फुले का अतुलनीय योगदान रहा है। सांसद ने कहा कि उनके ही प्रयास से महिलाओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार शुरू हुआ सावित्री बाई फुले के प्रयास से ही वंचितों और गरीबों के बीच शिक्षा का प्रचार शुरू हुआ। इसी का असर था कि इन वर्गों में शिक्षा की भूख पैदा हुई और पढ़ने की ललक बढ़ी। इसका व्‍यापक असर पूरे समाज पर पड़ा। श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के विकास में राजकीय कल्‍याण छात्रावास की बड़ी भूमिका रही है। यह आंदोलन का केंद्र भी रहा है। इसी कड़ी में आज साबित्री बाई फुले का जयंती समारोह आयोजित कर बदलाव की नयी शुरुआत की है। उन्‍होंने इस्‍वा की पहल का स्‍वागत करते हुए लोगों से आग्रह किया कि शिक्षा की ज्‍योति को गांव-गांव तक पहुंचाएं। इस मौके पर साहित्‍यकार स्‍वामी विवेकानंद, ज्‍योतिबा राव फुले, रैदास, अरविंद घोष, पेरियार जैसे संतों की भी चर्चा की। संगोष्‍ठी को केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस दौरान राजेश रंजन पप्‍पू, आजाद चांद, गौतम आनंद समेत बड़ी संख्‍या में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे। बाद में सांसद राजधानी पटना में विभिन्‍न छात्रावासों में  आयोजित सरस्‍वती पूजा समारोह में भी शामिल हुए।   

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS