ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बोधगया में बम मिलने के बाद पटना में हाई अलर्ट
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2018 4:47:40 PM
बोधगया में बम मिलने के बाद पटना में हाई अलर्ट

पटना, (हिस )- अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के महाबोधि मंदिर में बम मिलने के बाद राजधानी पटना में हाई अलर्ट जारी किया गया 1
पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने शनिवार को यहाँ बताया कि महाबोधि मंदिर में जिन्दा बम मिलने के बाद राजधानी की पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने का आदेश दिया गया है 1 पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश में पटना स्थित तख़्त हरमंदिर साहिब , महावीर मंदिर तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है1
इस बीच पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि तख़्त हरमंदिर साहिब और महावीर मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है 1 महावीर मंदिर में शनिवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर सभी आने जाने वालों की जांच की जा रही है 1 उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन तथा आस पास के इलाकों में भी सुरक्षाकर्मी कड़ी चौकसी बारत रहे हैं 1 स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है 1
मनु महाराज ने बताया कि रेलवे जंक्शन और बस अड्डा के साथ – साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षाकर्मी अपनी नज़र बनाये हुए हैं 1
इस बीच एंटी टेरर स्क्वाड ( अतस ) की टीम ने महाबोधि मंदिर में पूर्व में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पटना के बेउर जेल में बंद आतंकवादियों से पूछ ताछ की 1 जेल परिसर में बंद इन आतंकवादियों की निगरानी बढ़ा दी गई है 1
उल्लेखनीय है कि सात जुलाई 2013 में महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद घटना में शामिल सिमी नामक आतकंवादी संगठन से जुड़े मुख्य आतंकवादी हैदर अली उर्फ ब्लैक डायमंड सहित नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बेउर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है 1
बौद्ध गुरु दलाई लामा अपने एक महीने के प्रवास पर बोधगया में हैं जिनका प्रवचन सुनने काफी संख्या में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। इस घटना के बाद धर्मगुरु दलाई लामा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS