ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा अनुमंडल सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड़-19 के मद्देनजर दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2021 9:07:31 PM
बगहा अनुमंडल सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड़-19 के मद्देनजर दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

बगहा। भास्कर दिवाकर। शारदीय नवरात्रि में लगातार दुर्गा माता की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शनिवार को  बगहा अनुमंडल सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्धारित नदियों में विसर्जन कर दिया गया।





बगहा शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के पहले ही दिन दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गईं, जहां नियमपूर्वक आरती पूजन किया गया। जैसे जैसे नवरात्र अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा था वैसे वैसे दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ बढ़ती  गई। मां के सभी रूपों की नियमित पूजा अर्चना की गई। नवमी तिथि और विजयदशमी के दिन विभिन्न पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ उमड़ी रही। वही बगहा नगर के पूजा पंडालों में जगराता,कथा प्रवचन में श्रद्धालु भक्तिमय रहें और पूरे बगहा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र माता की गानों व जयघोष से गूँजयमान रहा। 





इस अवसर पर कई पूजा पंडालों में भंडारे किए गए,जहां भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये।विजयदशमी के समाप्ति के पश्चात शनिवार को भक्तों ने मां की आरती उतारी तथा पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया। दोपहर बाद भक्तों ने एकत्र होकर मां के जयकारे लगाते हुए स्थानीय गड़क नदी के तटों,तालाबों तक गाजें बाजे के साथ जाकर मां की प्रतिमा विसर्जित कर दिए।बगहा 2 के नरैनापुर,कैलाशनगर,पटखौली मलखौली तथा बगहा 1 के गोडियापट्टी स्थित तालाब और नदियों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया।। सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बगहा एसपी किरण कुमार गोरख  जाधव,एसडीपीओ कैलाश प्रसाद सहित तमाम पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में मूर्ति विसर्जन तक बगहा 1 और 2 शहर  व ग्रामीणों क्षेत्र में   गश्ती करते रहें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS