ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया में नियोजन, ऋण मेला व परामर्श-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2020 9:20:25 PM
बेतिया में नियोजन, ऋण मेला व परामर्श-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थिति में भी लाॅकडाउन के दौरान जिला में वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। कामगारों/श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन की पूरी टीम कार्य कर रही है। कामगारों/श्रमिकों को इसी जिला में उनके हुनर के अनुसार रोजगार भी मुहैया करा दिया गया है। श्रमिक अब उद्यमी बनकर अन्य श्रमिकों को अपने रोजगार में कार्य दे रहे हैं। इसी क्रम में 11 सितम्बर 2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में जिला प्रशासन, जिला औद्योगिक नवप्रर्वतन योजना अंतर्गत रोजगार सृजन के परिप्रेक्ष्य में नियोजन, ऋण मेला, परामर्श-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। 

 
 
 
इस कार्यक्रम के तहत कुशल कामगारों/श्रमिकों तथा पश्चिम चम्पारण जिला में अपना उद्यम संचालित करने वाले उद्यमियों को पीएमईजीपी योजनान्तर्गत बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा तथा पूर्व से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति तथा भुगतान भी किया जायेगा। प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बेतिया ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में उपर्युक्त कार्यक्रम से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंक स्टाॅल का अधिष्ठापन कर, लाभुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टाॅलों पर बैनर-पोस्टर का अधिष्ठापन तथा प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 
 
 
 
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया, सभी वरीय समाहर्ता, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम, नाबार्ड, डीपीएम, जीविका, को उपर्युक्त अवसर पर उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निदेश दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS