ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया के पातालेश्वर मन्दिर से निःशुल्क भोजन शिविर का संचालन प्रारम्भ
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2020 11:37:23 PM
बेतिया के पातालेश्वर मन्दिर से निःशुल्क भोजन शिविर का संचालन प्रारम्भ

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने लालबाज़ार स्थित पातालेश्वर मन्दिर की रसोईघर में "लॉक डाउन" के दौरान गरीब व असहाय लोगों के निःशुल्क भोजन शिविर का शुभारंभ किया। खोला गया है। लाल बाजार स्थित बाबा पातालेश्वर मन्दिर के भोजन शिविर में "सोसल डिस्टेंस" (सामाजिक दूरी) के नियम का पालन सुनिश्चित कर भोजन वितरण किया जा रहा है।

 
 
चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला के नज़दीक अवस्थित बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के इस भोजन शिविर संचालन में असहाय, गरीब, मज़दूर व बेतिया में "लॉक डाउन" की वजह से मज़बूर व्यक्ति भोजन शिविर में भोजन कर सकेंगे। वैसे व्यक्तियों को सुविधापूर्वक भोजन शिविर तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। नगर की प्रथम महिला की ओर से भोजन तैयार कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर परिसर के रसोईघर में की गयी है। शिविर का संचालन व तैयार भोजन परोसने की व्यवस्था समाजसेवी व मंदिर के अध्यक्ष नवेन्दु चतुर्वेदी व सभापति गरिमादेवी सिकारिया के सहयोगी कर रहे हैं। 
 
 
उपर्युक्त समाजसेवियों ने बताया कि भोजन परोसने वाले व करने वाले "सोसल डिस्टेन्स" (सामाजिक दूरी) के सरकार व प्रशासन के नियमों का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। निःशुल्क भोजन शिविर का संचालन कोविड19 कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर घोषित "लॉक डाउन" की समाप्ति तक जारी रहेगा। इस दौरान गरिमादेवी सिकारिया व नवेन्दू चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना ऐसी विकट त्रासदी जिसका मुकाबला लॉक डाउन के  नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS