ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एन०डी०आर०एफ० ने छात्रो को विभिन्न प्रकार के आपदाओं से होने वाले मृत्यु या अन्य नुकसान को टालने या कम करने के तरीके के बारे में दिया महत्वपूर्ण जानकारी
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2019 10:10:42 PM
एन०डी०आर०एफ० ने छात्रो को विभिन्न प्रकार के आपदाओं से होने वाले मृत्यु या अन्य नुकसान को टालने या कम करने के तरीके के बारे में दिया महत्वपूर्ण जानकारी

बेतिया एनडीआरएफ की टीम ने आज पश्चिम चम्पारण जिला के सन्त माइकल, छावनी एवम क्रिष राजा हाई स्कूल बेलबाग के बच्चे को आपदा प्रबंधन के विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जिससे किसी की जान जाने के खतरे को टाला जा सके या अन्य नुकसान होने से बचाया जा सके।

 
 इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को इंस्पेक्टर राजन कुमार तथा उनके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया। 
प्रशिक्षण में स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़, सड़क दुर्घटना, बज्रपात, भूकम्प सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा इससे होने वाले प्रभाव का उन्हें अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया तथा इसका अभ्यास भी करवाया गया।
 
देश में सबसे ज्यादा मृत्यु दो कारणों से होती है और दोनों कारणों का समाधान सिर्फ 10 सेकेंड में है यदि हम 10-10 सेकेंड इन दोनों विषयों पर दें तो अधिक से अधिक लोग इस क्षेत्र में जागरूक हो जाएंगे और मृत्यु  की दर को कम किया जा सकता है।
 
 
पहला है सरक दुर्घटना और दूसरा है हार्ट अटैक
पहला - सड़क दुर्घटना इससे बचने के लिए विश्व का सबसे आशान तरीका 5 S की मदद से सड़क दुर्घटना को आशानी से रोक सकते हैं । इसका मतलब 
S- Safety Gear (दो पहिया के लिए सेफ्टी हेलमेट और कार के लिए सीट बेल्ट का लगाना जरूरी है। )
 
S- Speed (गाड़ी की रफ्तार 40 से ज्यादा नही होने चाहिए)
 
S- Side (सड़क के एक तरफ गाड़ी चलाएं।)
 
S- Signal ( दाहिने बाएं मुड़ते समय हमेशा  इशारा देकर ही मूरे। )
 
S - Softly Softly - ध्यान (ध्यान गाड़ी चलाने पे होना चाहिए न कि और कहीं) 
यही 5-S सभी लोग अपने पापा, भैया, बॉस या दोस्त आदि को गाड़ी चलाने के पहले याद दिलाये कुछ इस तरह (पापा आदि प्लीज 5-S)
 
 
दूसरा हार्ट अटैक -किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से हार्ट अटैक होने पर उसे जमीन पर सीधा लेटाकर उसके सीने के बीचों बीच दोनों हाथ को एक दूसरे पर रख करके 30 बार लगभग 4 सेंटीमीटर तक सीधी दबाव एवम मरीज के नाक को बंद करके दो बार मुंह  से मुंह में श्वांस  देना होता है यह कार्रवाई तब तक दुहराते रहें जबतक की वह जिंदा न हो जाये या कोई डॉक्टर न आ जाये इस प्रक्रिया को सीपीआर कहते हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रभाव के प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS