ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तीन माह पूर्व बेतिया से अपहृत किशोरी सीतामढ़ी वेश्यालय से मुक्त
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2017 8:10:02 PM
तीन माह पूर्व बेतिया से अपहृत किशोरी सीतामढ़ी वेश्यालय से मुक्त

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को अपहृत किशोरी को स्थानीय
पुलिस ने शुक्रवार को सीतामढ़ी स्थित गोहा टोला के एक वेश्यालय से मुक्त कराया। पुलिस ने इसकी संचालिका की सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। सीतामढ़ी में गिरफ्तार संचालिका की सहयोगीबेतिया के किसुनबाग मुहल्ले की रहने वाली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 164 के बयान के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। गिरफ्तार महिला को फिलहाल मझौलिया थाने में रखा गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार रौशन खातून के लड़के ने ही बहला-फुसला कर शादी के नाम पर लड़की का अपहरण किया और अपनी मां के सहयोग से सीतामढ़ी के वेश्यालय में बेच दिया। बता दें कि सीतामढ़ी के चकलाघर की
मुख्य संचालिका गिरफ्तार महिला की बहन बतायी गयी है। गोपनीय सूचना पर पुलिस खुद
ग्राहक बनकर यहां घुसी और नाटकीय ढंग से किशोरी को खोज निकाला। ऑपरेशन की बागडोर
थानाध्यक्ष खुद संभाल रहे थे। इस ऑपरेशन में पुलिस को कुल चार दिन लगे। बता दें कि किशोरी
का अपहरण 29 अक्टूबर 2016 को उक्त महिला के बेटे ने किया। उस समय लड़की के पिता की
शिकायत पर सनहा दर्ज किया गया था। बाद में जब घटना का सुराग पुलिस को मिला, तब उसके
पिता ने फिर से 15 जनवरी 2017 को मामला दर्ज कराया। मामले के अनुसंधानक एसआई
सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार टोह ले रही थी। बताया गया है कि गिरफ्तार महिला
का पुत्र भोली-भाली कुंवारी लड़कियों को जाल में फंसाकर पहले शादी का झांसा देता है फिर
सीतामढ़ी स्थित उक्त वेश्यालय में बेच देता है।


   

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS