बिहार
अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली, मौत
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2017 4:52:21 PM
बेगूसराय, (हि.स.)। शुक्रवार देर रात बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट और पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना मुफस्सिल थाना इलाके के हरदिया स्थित सूर्या शिवम पेट्रोल पंप की है। जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने पहले अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया फिर पैसा देने काउंटर पर गये, जहां उसने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने काउंटर पर बैठे पंप मालिक लक्ष्मी नारायण को गोली मार दी। घायल पंप मालिक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूलतः नवादा जिले का रहने वाला है।
इस घटना ने बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बेगूसराय के नगर थाना इलाके के एनएच-31 पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरेशाम लूट के दौरान अपराधियों ने मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी इस मामले में पुलिस कोई सुराग खोज भी नहीं पायी थी कि अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।