ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय का हुआ शिलान्यास, केन्द्रीय मंत्री राधामोहन ने कहा- पीपराकोठी जाना जाएगा "किसान धाम' के रूप में
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2018 9:06:56 PM
मोतिहारी में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय का हुआ शिलान्यास, केन्द्रीय मंत्री राधामोहन ने कहा- पीपराकोठी जाना जाएगा

 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा- वैसे तो मैं पूरे देश का मंत्री हूं। लेकिन यहां कि जनात ने मु्झे पांच बार संसद भेजने का काम किया है। तो यहां के किसानों का विशेष हक।


मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।


आने वाले दिनों में पीपरा कोठी किसान धाम से जाना जाएगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय समन्वित कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई है. यहाँ, डेयरी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन, मतस्य पालन, गुड़ प्रसस्कर यूनिट, सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर किसानों को समय समय पर प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जा रहा है. वैसे मैं पूरे देश का कृषि मंत्री हूँ। लेकिन मोतिहारी की जनता ने मुझे पांच बार जिताकर संसद में भेजने का काम किया है. इस लिए यहां के किसानों का विशेष ख्याल रखना मेरा कर्तव्य है. उक्त बाते केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कही। वे शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय का शिलान्यास कर रहे थे।


देश के एक परिवार ने किसानों के लिए कुछ नहीं सोचा-


 देश में एक ही परिवार ने लंबे समय तक शासन किया लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं सोचा. लेकिन महज 48 माह में मोदीजी ने किसानों के के स्थिति को सुधारने के लिए बेहतर कदम उठाया है. किसानों की आमदनी दुगुनी हो इसके लिए केंद्र हर संभव प्रयास कर रही है. उक्त बातें आज स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द् मे राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के तत्वावधान मेंं आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के शिलान्यास के उपरांत किसान सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कही.


विद्यालय अगले 5-6 माह में बनकर होगा तैयार-


 कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, कुलपति रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया. आगे उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय अगले 6-7 माह में बनकर तैयार हो जाएगा वैसे अगले दो माह में इस विश्वविद्यालय का सत्र भी आरंभ होगा फिलहाल इसके छात्र राजेन्द्र क़ृषि विश्वविद्यालय पूसा में अध्ययन करेंगे भवन निर्माण होने के बाद उसे यहाँ शिफ्ट कर दिया जाएगा. संसद भवन में स्थापित गांधी जी के प्रतिमा की तरह पीपराकोठी में भी विशाल प्रतिमा स्थापित होगी. उन्होंने बिना नाम लिये वार करते हुए कहा कि कुछ जीव जंतु ऐसे भी होते है जिन्हें दिन में सूर्य की रोशनी नहीं दिखती है वैसे ही लोग विकास को नहीं देख पाते हैं और टिप्पणी करते रहते हैं. मौके पर केविके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके झा, विधायक श्यामबाबू यादव, राजू तिवारी, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, एनपीसीसी के जोनल मैनेजर जगतवीर चौधरी, चन्द्रकिशोर मिश्रा, अखिलेश सिंह, डॉ लालबाबू प्रसाद, कुलपति डॉ रमेश चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ आरबी शर्मा, किसान दुर्गा सिंह, मीडिया प्रभारी टुन्ना गिरी, मुखिया रविंद्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया, गौरीशंकर साह सीओ ललित कुमार झा, बीएओ कृष्ण मुरारी सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS