बिहार
रक्सौल: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, दो घायल
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2023 10:26:33 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा परेउवा में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बड़ा परेउवा स्थित जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। उस जमीन पर मेरे द्वारा 144 पूर्व में ही लगा दिया गया था।
इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन पर पहुंची वहां से 2 लोगों को घायल अवस्था में लाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। एक पक्ष के बड़ा परेउवा वार्ड नंबर 17 निवासी मकबूल अहमद ने आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि कुछ लोग मेरे जमीन पर काम करवा रहे थे उसको रोकने के लिए मकबूल अहमद के पुत्र मोहम्मद कैस तथा मोहम्मद आलम के पुत्र मोहम्मद अबूलेस को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
दिए आवेदन में बताया है कि बड़ा परेउवा निवासी फखरुद्दीन आलम सद्दाम हुसैन मोहम्मद मूसा मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद अशरफ मोहम्मद कामिल मोहम्मद असलम मोहम्मद मंतजीर मोहम्मद इमरान मोहम्मद इकबाल आदि लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही पूछे जाने पर दूसरे पक्ष के फखरुद्दीन आलम तथा सद्दाम हुसैन ने बताया कि हम लोगों के ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है उक्त आवेदन के आलोक में करवाई की जाएगी।