ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में पेंट के कार्टन में छुपा लाई गई दिल्ली से शराब, बस लदी 60 पेटी शराब जब्त, गाड़ी के तीन स्टाफ गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2019 11:00:00 PM
मोतिहारी में पेंट के कार्टन में छुपा लाई गई दिल्ली से शराब, बस लदी 60 पेटी शराब जब्त, गाड़ी के तीन स्टाफ गिरफ्तार

मोतिहारी। कारोबारी शराब छुपाने को तरह-तरह के ज्ञान का प्रयोग कर रहे हैं। रविवार को पूर्वी चम्पारण में एनएच 28 पर डुमरियाघाट में उत्पाद विभाग ने बस को जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि इस बस पर 60 कार्टन शराब लदी हुई थी। पुलिस ने बस के तीन स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है। बस दिल्ली से सुपौल जा रही थी। 
 
इस शराब को पेंट के बड़े-बड़े डब्बों में छुपाकर रखे गए थें। जिससे किसी को शंका न हो। लिहाजा दीपावली पर्व का समय चल रहा है। पेंट की खेप आना सहज बात है। शराब को मुजफ्फपुर, दरभंगा व सुपौल में अनलोड करना था।

गिरफ्तार किए गए-
1. गुड्डू कुमार-बस चालक, कमतौल, दरभंगा
2. पंकज कुमार, गंगोदिया, मधुबनी
3. अनिल कुमार, सुपौल
 
उत्पाद अधीक्षक प्रकाश चन्दा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस से शराब की बड़ी खेप दिल्ली से लाई जा रही है। सूचना पर उन्होंने टीम का गठन किया। टीम में चन्द्र प्रकाश, मनीष सर्राफ व विश्वमोहन शामिल थे। बतया कि बस स्टाफ का कहना है कि शराब की खेप को मुजफ्फरपुर, दरभंगा व सुपौल सप्लाई देनी थी। 
 

पीपरा में भी 327 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार-
 
वहीं पीपरा पुलिस ने धनश्याम पकड़ी गांव में रेड कर 327 बोतल शराब जब्त की है। वहीं कारोबार के आरोप में शिवबालक प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS