बिहार
निर्मली के गांव में युवक की गला रेतकर हत्या
By Deshwani | Publish Date: 20/5/2017 3:35:56 PM
सुपौल। निर्मली थाना के जरौली गांव निवासी रामनंदन कामत के पुत्र रौशन कुमार कामत की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी। उसकी लाश शनिवार को एनएच-57 के किनारे मधुबनी जिला के लोकही थाना के बनगामा मौजा में खड़क नदी के किनारे बहती मिली। मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7 बजे गांव से एक बारात जाने वाली थी, रौशन वहां अपने मित्रों के साथ डीजे का गाना और डांस देख रहा था। इसके बाद से वह गुम हो गया।
जब रात करीब 8 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो उनके पिता और अन्य परिजन उनकी खोजबीन करने लगे, लेकिन रात भर कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह करीब 8 बजे निर्मली थाना को हरियाही गांव के लोगों ने सूचना दी कि एक युवक की लाश खरग नदी किनारे से मिली है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी देखने गये जहां परिजनों ने रोशन की लाश को देखा। घटना की सूचना मिलने पर निर्मली एसडीपीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार और मधुबनी जिला के लोकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ के निर्देश पर निर्मली थाना अध्यक्ष ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि मृतक के परिजन से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा। रोशन की शादी 3 मार्च 2016 को डगमारा गांव निवासी गणपत कामत की पुत्री पिंकी कुमारी से हुई थी और वह गर्भवती थी ।