बिहार
सुपौल : पहले मुफ्त में पिलाते हैं शराब, बाद में परिजनों से वसूलते हैं मनमानी कीमत
By Deshwani | Publish Date: 13/9/2018 12:21:45 PM
सुपौल। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून के बीच इन्होंने कमाई की नई तरकीब ढूंढ निकाली है। ये इलाकों के शराबियों को पहले मुफ्त में शराब पिलाते हैं और फिर उनके परिजनों से पैसे वसूलते हैं। वहीं, पैसे देने से इनकार करने पर शराबियों के परिजनों के साथ मारपीट तक करने पर उतारू हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला बिहार के सुपौल जिले के रतनपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है। यहां एक शराबी को पिलाने के बाद उसके बेटे के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई। शराब माफिया ने उसे लहूलुहान कर दिया। मारपीट को लेकर स्थानीय लोगों ने रतनपुरा थाना के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया। शराब माफिया की करतूत कैमरे कैद हो गई है।
एक स्वर्ण दुकानदार पर शराब माफिया अपने गुर्गों के साथ टूट पड़ता है। मारपीट में दुकानदार के सिर में चोट लगती है और वह लहूलुहान हो जाता है। घायल रमेश के पिता को शराब माफियाओं ने देर रात तक मुफ्त में शराब पिलाई। उसके बाद उसकी कीमत रमेश से मांगी गई। मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शराब माफिया के वहां से जाने के बाद रमेश के पक्ष में ग्रामीणों ने रतनपुरा थाना पुलिस अधिकारी के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से इलाके में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की और वापस लौटा दिया। इस मसले पर जब जी-मीडिया ने पुलिस अधिकारी से सवाल किया तो जवाब देने से बचते रहे।