ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
सुपौल
शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 29/1/2018 4:50:50 PM
शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

निर्मली/सुपौल (हि.स.)| निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सोमवार को 109 बोतल विदेशी व नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर-03 निवासी उत्तम लाल साह के पुत्र जीवछ साह के घर पर छापेमारी की गई तो तो उसके घर से रॉयल स्टैग की चार बोतल, 300 एमएल की 63 बोतल दिलवाले और 4 बोतल गोल्डन ओके और 48 बोतल गोल्डन ग्लोब शराब बरामद हुई है । शराब के साथ-साथ 1100 रुपये नकद भी बरामद हुए। तत्काल ही गृहस्वामी जीवछ साह को गिरफ्तार कर थाना ले आया गया जिसके बाद कड़ी पूछताछ की गई ।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि थानाक्षेत्र के हरियाही गांव निवासी जितेंद्र कुमार साह व हीरालाल साह उन्हें शराब की सप्लाई करता है। थाना के एएसआई राम छबीला सिंह, विनय सिंह सहित महिला कांस्टेबल चेतना, मनीषा कुमारी व गुड्डी कुमारी के साथ हरियाली गांव निवासी जितेन्द्र कुमार साह के घर छापेमारी में यह सफलता मिली है । इसी दौरान जितेंद्र कुमार साह अपने घर के आगे मोटरसाइकिल लगा रहा था। तत्काल ही जितेन्द्र को हिरासत में लेते हुए जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से नेपाल निर्मित 3 बोतल मामाश्री और 2 बोतल करिश्मा शराब बरामद हुई, जिसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए जितेंद्र कुमार साह व हीलाल साह को गिरफ्तार कर थाना ले आया | थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS