ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
सुपौल
आरडीडी ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 24/1/2018 5:25:15 PM
आरडीडी ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

सुपौल, (हि.स.)। आरडीडी (स्वास्थ्य) कोसी कमिशनरी डॉ जगदीश प्रसाद सिंह ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वह कई तरह की लापरवाही को देखकर नाराज हुए और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। 

डॉ प्रसाद ने ओपीडी, रोगी वार्ड , शिशु वार्ड , लेबर रूम , दवाई स्टोर की गहन जांच की। इस दौरान मरीज वार्ड में सतरंगी चादर नहीं पाये जाने के साथ ओटी लैब के खस्ताहाल और दवाई स्टोर में निर्धारित दवा की अनुपलब्धता पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए सीएस को फोन लगाया। लेकिन उनसे उनकी बातचीत नहीं हो सकी। बाद में उन्होंने रिजनल प्रोग्राम ऑफिसर को अस्पताल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें अस्पताल में जरूरी सामान के साथ आवश्यक उपकरण को बदलने के दिशा-निर्देश दिए। 
 
मौके पर मौजूद राजद अध्यक्ष बसंत कुमार ने अस्पताल के नए सिरे से निर्माण की मांग रखी, जिसके जवाब में आरडीडी ने कहा कि अस्पताल भवन बनने की कार्रवाई सरकार की ओर से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डिप्टी सुपरिडेंट डॉ आर पी सिन्हा ,डॉ प्रकाश कुमार, डॉ बी एन पासवान , हेल्थ मैनेजर रविन्द्र नाथ शर्मा , बीसीएम हरवंश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS