ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
राष्ट्रीय लोक अदालत वीरपुर में 288 मामलों का हुआ निपटारा
By Deshwani | Publish Date: 12/2/2017 5:50:50 PM
राष्ट्रीय लोक अदालत वीरपुर में 288 मामलों का हुआ निपटारा

सुपौल/वीरपुर। बिहार में सुपौल जिले के वीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर लगाकर दो हजार से अधिक विवादों के निपटारे का प्रयास किया गया । लोक अदालत सदस्य अधिवक्ता प्रभाकर सिंह ने बताया कि लोक अदालत शिविर में लगभग 2,000 से अधिक मामलों को निपटाने का प्रयास किया गया । इस प्रयास से 2000 में से कुल 288 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें बैंक ऋण के 107 मामले जमीन संबंधी दाखिल खारिज इत्यादि के 44 मामले टेलीफोन से संबंधित 07 मामले क्रिमिनल के 22 मामले तथा 107 के 55 मामलों का निपटारा किया गया। 
सिंह ने बताया कि ऋणधारियों के बीच ऋण के कुल मामलों को मिलाकर सतहत्तर लाख चार हजार सात सौ सत्तर रुपए की समझौता पर सहमति बनी जिनमें ऋणधारियों ने कुल मिलाकर सोलह लाख चौहत्तर हजार नौ सौ पचहत्तर रुपए का भुगतान किया। लोक अदालत में कुल तीन बेंच गठित की गई थी जिनमें बैंक से सम्बंधित मामलो को लाल बहादुर प्रसाद मुंसिफ विरपुर ने टेलीफोन विद्युत दाखिल-खारिज जमीनी विवाद को सब जज विरपुर एसपी मिश्रा ने तथा क्रिमिनल मामले को एसडीजीएम विरपुर एके पांडेय ने निष्पादित किया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS