बिहार
सीएम सिक्योरिटी की गाड़ी टकराई, चार जवान घायल
By Deshwani | Publish Date: 16/6/2017 4:56:22 PM
निर्मली/सुपौल, (हि.स.)। सीएम नीतीश कुमार सिक्योरिटी से पटना लौट रहे जवानों की एक पुलिस जीप गुरुवार करीब साढ़े सात बजे कोसी महासेतू के पास एक ट्रक से टकरा गई जिसमें 4 जवान घायल हो गए। दुर्घटना में घायल सभी जवान बीएमपी पटना वन के हैं। घायल जवानों को कोसी महासेतू के पास स्थित टोल प्लाजा से एक एंबुलेंस पर उठाकर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विश्वनाथ ठाकुर को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया |
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रामप्रसाद मेहता ने बताया कि जवानों में 35 साल के प्रदीप लामा और मदन छतरी,प्रेम टरकी और हरिअधिकारी का हाथ और पैर की हड्डी फ्रैक्चर है तथा सिर में भी चोटें आयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्मली से दरभंगा के लिए रेफर हुए चारों जवानों को दरभंगा के डीएम और एसपी ने अपनी उपस्थिति में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से इलाज के बाद पटना भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएम सिक्योरिटी की गाड़ी गुरुवार की रात करीब साढ़े 7 बजे कोसी महासेतु से पश्चिम और टोल प्लाजा से सटे पुरब एक मालवाहक वाहन से टकरा गई जिसमें बीएमपी के चारों जवान घायल हुए। सभी जवान पटना से चलकर वीरपुर आए और सीएम के साथ अररिया, किशनगंज के कार्यक्रम को संपन्न कराने के बाद गुरुवार की रात पटना लौट रहे थे।