ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
रांची टेस्ट में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2019 12:03:07 PM
रांची टेस्ट में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से तीसरा टेस्ट बड़े अंतर से जीत लिया है। उसने रांची में खेले गए इस मैच में पारी व 202 रन से जीत दर्ज की। यह दक्षिण अफ्रीका पर भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पहला टेस्ट 203 रन और दूसरा टेस्ट एक पारी व 137 रनों से जीता था।

तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए जहां बल्लेबाजो में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाजों में शमी और उमेश ने विपक्षियों पर कहर बरपाया। इस घरेलू टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत शीर्ष पर कायम है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान टीम अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकी थी कि शाहबाज नदीम ने दो बेहतरीन गेंदों पर डि ब्रायन और लुंगी नगिदी का विकेट झटका। नगिदी अपना खाता भी नहीं खोल सके और ब्रायन कल के अपने निजी स्कोर में बिना किसी इजाफे के आउट हुए।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी 3 विकेट, उमेश यादव और नदीम 2-2 विकेट तथा जडेजा-अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डि ब्रॉयन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ब्रॉन के अलावा जॉर्ज लिंडा ने 27 रन और डेन पीड्ट ने 23 रन बनाए। डीन एल्गर 16 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर चोटिल होकर रिटॉयर्ड हर्ट हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।

पहली पारी में जुबैर हामजा ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। हामजा के अलावा तेम्बा बावूमा ने 32 और जार्ज लिंडा ने 37 रन बनाए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे के नाम रही। रोहित ने 212 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली,जबकि रहाणे ने शानदार शतक लगाते हुए 115 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरूआत खराब रही और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर 12 रनों के कुल योग पर कागिसो रबाडा की गेद पर डीन एल्गर को कैच देकर चलते बने।

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 16 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबाडा का शिकार बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 39 के कुल स्कोर पर 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित और रहाणे ने कोई औऱ नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी की।

306 रनों के कुल स्कोर पर अजिंक्या रहाणे 115 रन बनाकर जॉर्ज लिंडे की गेंद पर हेनरी क्लासेन को कैच देकर आउट हुए। 370 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 255 गेंदों में 212 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में रोहित ने 28 चौके और 6 छक्के जड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे। अंत में उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने चार,कागिसो रबाडा ने तीन ओर एनरिक नोर्तजे और डेन पीड्ट ने 1-1 विकेट लिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS