ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत ने फिजी को 11-0 से रौंदकर अंतिम चार में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2019 4:15:34 PM
भारत ने फिजी को 11-0 से रौंदकर अंतिम चार में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

हिरोशिमा। गुरजीत कौर की हैट्रिक समेत चार गोल की मदद से भारत ने फीजी को आज 11-0 से हराकर एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की और मैच के चौथे मिनट में ही लालरेमसिआमी ने मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

 
कप्तान रानी ने मैच के 10वें मिनट में पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी।अगले ही मिनट में मोनिका ने गोल कर भारतीट टीम की बढ़त 3-0 कर दी। इस गोल से फिजी की टीम उबर भी नहीं पाई थी कि वंदना कटारिया ने एक और गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। 
 
इस गोल के तीन मिनट बाद ही गुरजीत कौर ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-0 कर दिया। पहले क्वार्टर की समाप्ती पर भारतीय टीम 5-0 से आगे रही। दूसरे क्वॉर्टर में गुरजीत कौर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच मिनट के अंदर (19वें,21वें और 22वें मिनट) लगातार तीन गोल कर भारत को 8-0 से आगे कर दिया।
 
मध्यांतर तक भारतीय टीम 8-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और मध्यांतर के बाद तीसरे और मैच के 33वें मिनट में मोनिका ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत के लिए नौवां गोल किया। इसके बाद लिलिमा मिंज (51वें) और नवनीत कौर (57वें) ने आखिरी क्वार्टर में दो और गोल कर भारत को 11-0 से जीत दिला दी। भारतीय टीम 22 जून को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS