ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
विश्व कप 2019 भारत vs दक्षिण अफ्रीका: युजवेंद्र चहल के पंजे में फंसी अफ्रीका, 80 रन पर गवाए चार विकेट
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2019 4:49:04 PM
विश्व कप 2019 भारत vs दक्षिण अफ्रीका: युजवेंद्र चहल के पंजे में फंसी अफ्रीका, 80 रन पर गवाए चार विकेट

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का आठवां मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। डुमिनी 0` डेविड मिलर 2`  रन बनाकर खेल रहे हैं। अमला मात्र 6, डिकॉक 10, रेसी वेन डसेन 22, डुप्लेसी 38 रन बनाकर आउट हो गए। 

 
दोनों टीमें साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि अफ्रीकी टीम की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है। इस मुकाबले में भारतीय टीम युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर रही है। वहीं भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी पर प्राथमिकता दी गई है।
 
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में तबरेज शम्सी को मौका दिया है,जबकि फेलकुवायो और क्रिस मॉरिस के रूप में दो हरफनमौला खिलाड़ी भी टीम में हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने भी इस मैच में दो स्पिनरों को मौका दिया है।
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम में चोटिल लुंगी नगिडि शामिल नहीं हैं। वहीं हाशिम अमला चोट से उबरकर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। इस वजह से  पिछला मैच खेलने वाले एडेन मार्कराम को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

दोनों टीमें 
भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह 
 
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डुप्लेसी, रेसी वेन डसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेलुक्वायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS