ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
अभ्यास मैच: टीम इंडिया का आज होगा बांग्लादेश से मुकाबला, जानिए कब-कहां-कैसे देखें मैच
By Deshwani | Publish Date: 28/5/2019 12:05:33 PM
अभ्यास मैच: टीम इंडिया का आज होगा बांग्लादेश से मुकाबला, जानिए कब-कहां-कैसे देखें मैच

कार्डिफ। आईसीसी विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैचों से सभी लोग खिताबी विजेता और टीमों की दावेदारी के बारे में अनुमान लगा रहे हैं। टीमें भी जीत की लय के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने के लिए जोर लगा रही हैं। पहले अभ्यास मैच में हार के बाद टीम इंडिया अब वापसी के लिए आज के अभ्यास मैच में जोर लगाएगी। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में वापसी करके अपनी तैयारी और दावा दोनों ही मजबूत करना चाहती है। 

 
 
खिताब के प्रबल दावेदार भारत की इंग्लैंड पहुंचने पर शुरुआत अनुकूल नहीं रही और उसे ओवल में पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भले ही कहा है कि यह हार चिंता का विषय नहीं है लेकिन फिर भी टीम विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले पहले मैच से पूर्व अपना मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 
 
 
भारत बल्लेबाजी में अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर बहुत निर्भर है लेकिन ये तीनों मिलकर 22 रन ही बना पाये। ट्रेंट बोल्ट की स्विंग लेती गेंदों के सामने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद भारतीय टीम उबर नहीं पाई जिससे साफ हो गया कि टूर्नामेंट के दौरान इन तीनों की असफलता भारत को कितनी भारी पड़ सकती है। नंबर चार को लेकर लंबे समय तक चर्चा चलती रही लेकिन पिछले मैच में केएल राहुल इस स्थान पर उतरे और फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जडेजा ने 50 गेंदों पर 54 रन बनाकर विश्व कप के लिये अंतिम एकादश में जगह के लिये अपना दावा मजबूत कर दिया है। यह आलराउंडर पहले भी इंग्लैंड में सफल रहा है। 
 
भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई फिर से जसप्रीत बुमराह करेंगे। पिछले मैच में भी उन्होंने चार ओवर में दो रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने दो विकेट जल्दी निकाल दिये थे लेकिन गेंदबाज इसका आगे फायदा नहीं उठा पाए। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इस तरह की छोटी छोटी कमियों से निजात पाने की कोशिश करेगी। इस बार टीम के स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी अपनी गेंदबाजी में धार लाने की कोशिश करेंगे। 
 
 
 
कब होगा यह मैच: अभ्यास मैच 28 मई को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। 
 
कहां होगा यह मैच: यह मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर होगा। 

कहां देखें मैच: इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर लाइव देखा जा सकता है।

कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग: इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। 
 
टीमें इस प्रकार है: 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव। 
 
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS