ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए रखा 289 रनों का लक्ष्य
By Deshwani | Publish Date: 12/1/2019 12:29:19 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए रखा 289 रनों का लक्ष्य

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (59),शॉन मार्श (54) और पीटर हैंड्सकाम्ब (73) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन तीनों के अलावा मार्क्स स्टॉयनिस ने 43 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो व रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

 
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को 10 रन के कुल स्कोर पर बोल्ड कर दिया। फिंच 11 गेंदों में 06 रन बनाकर आउट हो गए। भुवी का ये एकदिनी क्रिकेट का 100वां विकेट रहा।
 
कुलदीप यादव ने 41 के कुल स्कोर पर एलेक्स कैरी को स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। कैरी ने 31 गेंद में 24 रन बनाए। मैच के 29वें ओवर में रवीन्द्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को पगबाधा आउट किया। ख्वाजा ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। 
 
186 के कुल स्कोर पर शॉन मार्श 54 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर शमी को कैच दे बैठे। कुलदीप का यह दूसरा विकेट था। मार्श ने हैंड्सकाम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। 254 के कुल स्कोर पर हैंड्सकाम्ब 73 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर शिखर धवन को कैच दे बैठे। उन्होंने स्टॉयनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। मार्क्स स्टॉयनिस ४७ और मैक्सवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
इस मैच में भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल बैन लगने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने कार्तिक और जडेजा को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS