ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
अनुष्का ने विराट कोहली के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया सीरीज जीतने का जश्न
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2019 12:34:17 PM
अनुष्का ने विराट कोहली के साथ  कुछ इस अंदाज में मनाया सीरीज जीतने का जश्न

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया के जश्न में शामिल हुईं।

 
अक्सर मैचों के दौरान स्टैंड्स में भारतीय टीम का समर्थन करते हुए नजर आने वाली अनुष्का ने आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली के साथ जीत का जश्न मनाया। भारत ने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती है। भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की।
 
सिडनी में खेले गये चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरकार लंच के समय के कुछ देर बाद मैच को खत्म करने का फैसला किया गया। 
 
हालांकि, ये ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात रही क्योंकि वो हार के करीब था और अगर मैच पूरा होता तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा 3-1 भी हो सकता था। अनुष्का के लिए भारत की सीरीज जीत इसलिए भी अहम रही क्योंकि कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं।
 
अनुष्का के साथ-साथ टीम इंडिया के कई दूसरे खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आये। रविचंद्रन अश्विन की पत्नी और उनके बच्चे भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे। 
 
भारत को चार मैचों की इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत मिली थी जबकि पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। मेलबर्न में हालांकि भारत ने 37 साल बाद जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS