ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, छोड़ सकते हैं ग्रीम स्मिथ को भी पीछे
By Deshwani | Publish Date: 28/12/2018 1:01:42 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, छोड़ सकते हैं ग्रीम स्मिथ को भी पीछे

मेलबर्न। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जब कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाने से चूक गए। विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था जो कि उनके करियर का 25 वां शतक था। अब विराट भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

 
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी 82 रन की पारी के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया। कोहली के नाम पर वर्ष 2018 में विदेशी धरती पर 1138 रन दर्ज हो गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाये गए 1137 रन के रिकार्ड को तोड़ा। द्रविड़ का रिकार्ड अपने नाम करने के तुरंत बाद ही कोहली ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन पर कैच थमा दिया। 
 
भारतीय कप्तान अगर दूसरी पारी में 74 रन बनाने में सफल रहते हैं तो एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी पिचों पर सर्वाधिक रन का विश्व रिकार्ड भी उनके नाम पर हो जाएगा। यह रिकार्ड अभी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर है जिन्होंने 2008 में 1212 रन विदेशी धरती पर बनाए थे। स्मिथ के बाद वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1154) का नंबर आता है जिन्होंने 1976 में यह रिकार्ड बनाया था। कोहली इस तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। 
 
कोहली ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों में 47.66 की औसत से 286 रन और इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों 59.30 की औसत से 593 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में अब तक 51.80 की औसत से 259 रन बना चुके हैं। कोहली 2018 में अब तक कुल 1322 रन बनाये हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS