ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
विराट ने तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन
By Deshwani | Publish Date: 24/10/2018 4:59:01 PM
विराट ने तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन

विशाखापट्टनम। अतंरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली ने ऐसा करनामा कर दिखाया जिसपर यकीन करना मुश्किल है। कोहली ने विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी पारी का 81वां रन पूरा करते ही 10 हजार रन पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकाॅर्ड है वनडे में सबसे तेज दस हजारी बनने का। 

 
सचिन ने आज से 17 साल पहले यानि कि 31 मार्च 2001 को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर 10 हजार रन पूरे किए थे। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 266 मैचों की 259 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। वहीं कोहली ने 213 मैचों की 205 पारियों में ही यह आंकड़ा छू लिया है। इसी के साथ अब कोहली इस फाॅरमेट में सबसे तेज 10 हजारी बनने वाले दुनिया के इकलाैते बल्लेबाज बन गए। 
 
कोहली ने सचिन का मात्र तेज 10 हजारी रिकाॅर्ड ही नहीं बल्कि विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी तोड़ा। सचिन विंडीज के खिलाफ 1573, राहुल द्रविड़ 1348 और साैरव गांगुली 1142 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली अब विंडीज के खिलाफ 1600 से ज्यादा रन बनाकर पहले स्थान पर आ गए हैँ।
 
इसके अलावा कोहली अपनी सरजमीं पर सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए महज 78 पारियों का सहारा लिया। वहीं सचिन ने 92 आैर महेंद्र सिंह धोनी ने 99 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 
 
कोहली वनडे में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। भारत के जिन बल्लेबाजों ने कोहली से पहले यह उपलब्धि हासिल की थी उनमें तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS