ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
एशियन गेम्स: शार्दुल विहान ने सिल्वर और अंकिता ने जीता कांस्य
By Deshwani | Publish Date: 23/8/2018 3:04:54 PM
एशियन गेम्स: शार्दुल विहान ने सिल्वर और अंकिता ने जीता कांस्य

जकार्ता। आज एशियन गेम्स में भारत को एक रजत और एक कांस्य पदक मिला। 15 साल के भारतीय युवा निशानेबाज शार्दुल विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। फाइनल मुकाबले में शार्दुल ने 73 अंकों का स्कोर किया। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल कोरिया के शिन हुनवू को मिला। शार्दुल और हुनवू के बीच गोल्ड मेडल के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी में बाजी कोरियाई खिलाड़ी ने मारी।

भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। चीन की शुआई जैंग ने आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रैना को 6-4, 7-6 से हराया। यह पांचवें दिन भारत के लिए पहला पदक है।

वहीं पुरुष युगल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने तीन सेटों  (6-4, 6-3,10-8) तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी से अब गोल्ड मेडल की उम्मीद है। 18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 17 कर ली है। 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS