ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
कप्तान कोहली का शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 521 रनों का लक्ष्य
By Deshwani | Publish Date: 21/8/2018 11:47:04 AM
कप्तान कोहली का शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 521 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई।
दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगया साथ ही हार्दिक पाड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 352 रनों पर पारी घोषित कर दी। भारत की मैच में कुल 520 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैड को जीत के लिए 521 रन बनाने होंगे। चेतेश्वर पुजारा ने खराब फार्म से उबरते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 460 से ज्यादा रनों की मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब रहा। हालांकि पुजारा को बेन स्टोक्स ने 72वें ओवर में आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, लेकिन आउट होने से पहले पुजारा अपना काम कर गए। वहीं कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ा। उन्होंने 191 गेंदों में शतक लगाया। वह 103 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत 1 रन बनाकर चलचे बने। क्रीज पर हार्दिक पांड्या आैर अजिंक्या रहाणे टिके हुए हैं।
भारत की दूसरी पारी में ओपनर लोकेश राहुल 36 और शिखर धवन 44 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स पर चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली आठ रन बनाकर क्रीज पर थे।  इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देते हुए मेजबान को 38.2 ओवर में ही चायकाल तक निपटा दिया। इंग्लैंड ने लंच तक बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद दो घंटे के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया।  पांड्या ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में पांच विकेट हासिल किये। पांड्या ने मात्र छह ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 37 रन पर दो विकेट, इशांत शर्मा ने 32 रन पर दो विकेट और मोहम्मद शमी ने 56 रन पर एक विकेट लिया।
पंड्या ने पांच ओवर के शुरूआती स्पैल में कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की पारी की चूलें हिला दी। भारत को इसके साथ ही पहली पारी में 168 रन की अहम बढत मिल गई। लंच के बाद बल्लेबाजी के लिये आई मेजबान टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किये । इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हुआ। शर्मा ने एलेस्टेयर कुक (29) और कीटोन जेङ्क्षनग्स (20) को काफी परेशान किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार कुक को आउट किया जो 12वें ओवर में विकेट के पीछे कैच दे बैठे । इससे दो गेंद पहले पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें जीवनदान दिया था। अगले ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने जेङ्क्षनग्स को विकेट के पीछे लपकवाया ।      ओलिवर पोप (10) और जो रूट (16) ने तीसरे विकेट के लिये 21 रन जोड़े । शर्मा ने पोप को भी विकेटकीपर के हाथों लपकवाया। रिषभ पंत का यह दिन में तीसरा कैच था। आफ स्पिनर आर अश्विन कूल्हे में जकडऩ के कारण कुछ समय के लिये मैदान से चले गए लेकिन फिर वापिस लौटे। पंड्या ने रूट को दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाया । इंग्लैंड ने इस फैसले पर रिव्यू लिया लेकिन नाकाम रहा। एक ओवर बाद पंड्या और राहुल ने जानी बेयरस्टा (15) को वापिस भेजा।
इंग्लैंड का स्कोर 30वें ओवर में पांच विकेट पर 108 रन था । मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल ने तीसरा कैच लपककर बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। पंड्या ने अगले तीन विकेट तीन गेंद के भीतर 31वें से 33वें ओवर के बीच लिये और इस दौरान वह हैट्रिक पर भी थे। क्रिस वोक्स (आठ) और आदिल रशील (पांच) उनका शिकार बने । पंत ने अपने पहले ही टेस्ट में पांच कैच लपके। पंड्या हैट्रिक पर थे जब अगले ओवर की पहली गेंद पर स्टुअर्ट ब्राड (0) को पगबाधा आउट किया लेकिन जेम्स एंडरसन (नाबाद एक) ने उनकी हैट्रिक नहीं होने दी।
इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए। केटन जेनिंग्स 13 जबकि एलिस्टेयर कुक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 498 रन दूर है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS