ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत-ए ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2018 12:30:48 PM
भारत-ए ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली। पहली पारी में 338 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने वाली भारत-ए टीम ने पेसर मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका-ए के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले अनधिकृत टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
भारत-ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 584 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 246 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका-ए की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह चार विकेट पर 99 रन बनाकर पारी की हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा था, जिसके लिए उसे अब भी 239 रनों की जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में सिराज ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अब तक दस ओवर में 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। नवदीप सैनी ने भी दबाव बनाए रखा और दस ओवर में केवल नौ रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले तीन विकेट तब निकाल दिए थे, जब स्कोर केवल छह रन था। इसके बाद जुबैर हमजा (नाबाद 46) और एस मुतुसामी (41) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय हमजा के साथ रूडी सेकेंड चार रनों पर खेल रहे थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS