ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
इंगलैंड के खिलाफ टी-20 में रोहित और धोनी ने बनाया अनोखा रिकार्ड
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2018 10:05:01 AM
इंगलैंड के खिलाफ टी-20 में रोहित और धोनी ने बनाया अनोखा रिकार्ड

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंगलैंड से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया। टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा का यह तीसरा टी-20 शतक है। ऐसे में वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम पर टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं इसी मैच में टीम इंडिया के लिए विकेटीकपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दो दिन पहले अपना 37वां जन्म दिन मना चुके धोनी ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इस तरह वह एक टी-20 में पांच कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 52 कैच लपकने वाले भी वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने मैच के दौरान एक रन आट भी किया। बता दें कि धोनी के नाम पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 33 स्टंम्पिग करने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ मैच दौरान इसी सीरीज में बनाया था।

इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह जादुई आंकड़ा छूआ था।  रोहित चाहे 2000 रन बनाने की इस लिस्ट में इस सम पांचवें नंबर पर है लेकिन उन्होंने सबसे कम गेंदें खेलकर यह रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनसे पहले विराट कोहली ने 1467 गेंदों में दो हजार रन पूरे किए थे। रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ 1476 गेंदों में दो हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

धोनी ने मैच के दौरान जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जोनी बैयरस्टो और लियाम प्लंकेट का विकेट झटका। धोनी ने मैच दौरान अपनी चर्तुर रणनीति से इंगलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से भी रोका। दरअसल इंगलैंड ने पहले दस ओवरों में 112 रन बना लिए थे। ऐसे में अगर इंगलैंड के बल्लेबाजों पर कोई अंकुश न लगाया जाता तो यह स्कोर 250 तक जा सकता था। ऐसे समय में कप्तान कोहली के साथ धोनी ने मंत्रा की। साथ ही साथ गेंदबाजों को जरूर निर्देश देते रहे। इसी की बदौलत भारतीय गेंदबाज अंत के ओवरों में वापसी करने में कामयाब रहे। इंगलैंड ने आखिरी 21 रन बनाने के लिए अपने पांच विकेट गंवा दिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS