ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट हराकर 1-1 की बराबरी
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2018 9:33:13 AM
टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट हराकर 1-1 की बराबरी

नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टी20 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा 1-1 की बराबरी कर ली। इसी के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का टारगेट रखा।

 इंग्लैंड ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर लिया। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने काफी सूझबूझ के खेलते हुए नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। भारत ने भी उसका शीर्ष क्रम झकझोर कर स्कोर तीन विकेट पर 44 रन कर दिया था, लेकिन छठे ओवर में क्रीज पर कदम रखने वाले हेल्स एक छोर पर डटे रहे जिन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

 जेसन रॉय (15) ने उमेश यादव (36 रन देकर दो) के पहले ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 14 रन बटोरे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी। उमेश ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (14) को कोहली के हाथों कैच कराया। कोहली ने इसी ओवर में पहले बटलर का आसान कैच भी छोड़ा था।

 कोहली ने पावरप्ले समाप्त होने के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल को गेंद सौंपी जिन्होंने जो रूट (नौ) को गुगली पर बोल्ड करके कप्तान को निराश नहीं किया। लेकिन इस अवसर को छोड़कर भारत के दोनों स्पिनर आज पिछले मैच की तरह कमाल नहीं दिखा पाए।

 हेल्स ने चहल पर डीप मिडविकेट और कुलदीप यादव पर लांग ऑन क्षेत्र में छक्के लगाए। जब चहल और कुलदीप की नहीं चली तो धोनी ने हार्दिक पंड्या को गेंद सौंपी जिनके दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर शिखर धवन ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) का सीमा रेखा पर जबर्दस्त कैच लिया।

 वही भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का टारगेट रखा। भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि एमएस धोनी ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुरेश रैना ने 27 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार रही और डेविड विली, जेक बॉल, लियाम प्लंकेट और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

 टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा को जेक बॉल ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इस तरह रोहित शर्मा के रूप में डेब्यू कर रहे बॉल को अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल विकेट मिला। रोहित शर्मा 5 रन बना कर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 9 गेंदों की पारी में सिर्फ एक चौका लगाया।

 रोहित के बाद उनके जोड़ीदार शिखर धवन भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जब पांचवें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय की जुगलबंदी ने धवन को रन आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। उसी ओवर में भारत को तीसरा झटका भी लग गया, जब इंग्लिश गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पिछले मैच में शतक जमाने वाले राहुल इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए।

 13वें ओवर में सुरेश रैना के तौर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा, जब आदिल रशीद ने उन्हें जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट करा दिया। रैना 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 20 गेंदों की पारी में 2 चौके हुए और एक छक्का लगाया। आउट होने से पहले सुरेश रैना ने विराट कोहली के साथ 57 रनों की पार्टनरशिप की थी। यह साझेदारी तब आई जब टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे।

 कोहली को 21 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। राशिद की गेंद पर जेसन रॉय ने कैच करने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर सीमा रेखा के पार गिर गई और भारतीय कप्तान को छक्का मिल गया। भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट पर 101 रन था, लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में माहिर दो धुरंधर धोनी और कोहली क्रीज पर थे। वे जानते थे कि अगले चार ओवर निर्णायक होंगे।

 कोहली ने क्रिस जॉर्डन की फुलटॉस पर स्क्वॉयर लेग पर छक्का लगाया, लेकिन विली की गेंद पर जो रूट ने फाइन लेग बाउंड्री पर खूबसूरत कैच से उनकी पारी का अंत कर दिया। धोनी ने भी एक दो अवसरों पर अपने हेलीकॉप्टर शॉट का प्रदर्शन किया जबकि हार्दिक पंड्या (नाबाद 12) ने जॉर्डन पर छक्का जमाया। बॉल के आखिरी ओवर में धोनी ने तीन चौके जमाए। इस ओवर में कुल 22 रन बने जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS