ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज
By Deshwani | Publish Date: 29/6/2018 2:41:16 PM
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज

नई दिल्ली। आज टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा। दो मैचों की इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है और आज होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की नज़र इस मुकाबले को जीतकर आयरलैंड का क्लीन स्वीप करने पर होगी। ये मैच कोहली एंड कंपनी के लिए एक विशेष वजह से खास होगा और भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर इसे यादगार बनाना चाहेगी। 

 आयरलैंड के साथ खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद खास होगा। क्योंकि ये टीम इंडिया का 101वां टी-20 मैच होगा। इस खास मैच में टीम इंडिया की आयरलैंड को मात देकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी और इस विशेष मैच को यागदार बनाना चाहेगी। इस सीरीज़ का पहला टी-20 मैच भारत का सौंवा वनडे मैच था। जिसे भारत ने 76 रन से जीता था।

 दूसरे टी 20 मैच में धौनी और रैना के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। इन दोनों दिग्गज़ों के पास एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर करने का मौका होगा जिसे कोई भी भारतीय खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है। वो भारत की तरफ से पहला, सौवां और 101वां टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पहले और 100वें टी-20 मैच में खेल चुके हैं, तो अगर आज ये प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे तो ये इन दोनों के लिए बेहद ही खास मौका होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बना, जिनके खिलाड़ियों ने देश के पहले और 100 वें टी-20 मुकाबले में हिस्सा लिया हो।


टीमें इस प्रकार है : भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल.

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, एंडी मैक्ब्राइन, केविन ओब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर (विकेटकीपर), ब्योड रैनकिन, जेम्स शेनॉन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS