ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आइपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला आज
By Deshwani | Publish Date: 18/5/2018 1:11:27 PM
आइपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जब शुक्रवार को प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी नजर सम्मान की जंग जीतने पर होगी। दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उसे अपने आखिरी दो मुकाबले घर में चेन्नई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं। 

 
इस मैच में जीत कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई को पहले स्थान पर पहुंचाना चाहेंगे। वहीं दो अंकों के साथ चेन्नई आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने इस सीजन में शानदार वापसी की है। टीम तीनों विभागों में शानदार खेल खेल रही है। 
 
बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू और शेन वाटसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। इन दोनों की बदौलत टीम बड़ा स्कोर खड़ा भी कर सकती है और हासिल भी। हालांकि कई बार इसमें बदलाव किए गए हैं। फाफ डु प्लेसिस वाटसन के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया और रायुडू को मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी है। धोनी इस मैच में इस संयोजन को भी आजमा सकते हैं। 
 
वहीं दिल्ली की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी ही इस सीजन में कुछ चल पाई है वो भी युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के बूते। पंत के अलावा अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला है। इन तीनों के अलावा सभी विफल रहे हैं। जेसन रॉय, कोलिन मुनरो ने भी निराश किया है। पिछले मैच में अय्यर ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया था, इस मैच में भी वह कुछ और नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में ल्याम प्लंकट ने कुछ हद तक प्रभावित किया है। पिछले मैच में नेपाल के संदीप लामिछाने ने पदार्पण किया था इस मैच में वो एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं। ट्रैंट बाउल्ट के जिम्मे तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS