ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
आइपीएल 2018 : बेंगलुरु से हार का क्रम तोड़ने उतरेगी दिल्ली
By Deshwani | Publish Date: 12/5/2018 11:03:00 AM
आइपीएल 2018 : बेंगलुरु से हार का क्रम तोड़ने उतरेगी दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 45वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। बेंगलुरु कुल 10 मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है। उसे अभी चार मैच खेलने हैं और अगर वह चारों में जीत हासिल कर लेती है, तो प्लेऑफ में जाने की उसकी संभावनाएं बन सकती हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपने सभी मैचों में जीत के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
 
वहीं दिल्ली टीम में कोच बदला, कप्तान बदला, पूरी टीम बदली, लेकिन नहीं बदली टीम की किस्मत जो इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार छठे वर्ष प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई तथा अब एक और संघर्षरत टीम बेंगलुरु के खिलाफ आज यहां अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिए जोर आजमाइश करेगी। 
 
दिल्ली पिछले पांच वर्षों में शीर्ष पांच में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बार उसने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग को कोच बनाया। कोलकाता को दो खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को कमान सौंपी। आईपीएल की नई नीलामी में पूरी टीम बदल डाली, लेकिन परिणाम जस का तस रहा और लगातार छठे वर्ष टीम का अंतिम तीन स्थानों पर बने रहना लगभग तय लग रहा है।
 
अब दिल्ली का सामना ऐसी टीम से जिसकी स्थिति कमोबेश उसी की तरह है। विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु पिछले साल आठवें और अंतिम स्थान पर रही थी। इस बार उसने भी तीनों महत्वपूर्ण विभागों में कभी कभार एकजुटता दिखायी और उसके भी तीन जीत से केवल छह अंक हैं। अंतर इतना है कि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है और अगर-मगर की किसी धुंधली तस्वीर को जीवंत बनाए रखने के लिए आज वह दिल्ली का सामना करेगी।
 
दिल्ली अपने आखिरी मैचों को घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर खेल रही है, लेकिन हैदराबाद के हाथों नौ विकेट की हार से उसकी धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो गई। ऋषभ पंत की नाबाद 128 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आ पाई। शिखर धवन के नाबाद 92 और केन विलि​यमसन के नाबाद 83 रन के सामने उनका प्रयास बेकार चला गया। पंत का शतक आईपीएल की सबसे बड़ी ऐसी पारी बन गयी जो टीम को जीत नहीं दिला सकी।
 
ऋषभ पंत के अलावा कप्तान अय्यर (354) और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (छह मैचों में 214) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं। ये तीनों बल्लेबाज अब कोहली के सामने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश करके भारतीय कप्तान को प्रभावित करना चाहेंगे।
 
बेंगलुरु के लिए भी कोहली (396 रन) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन वह भी एबी डिविलियर्स (286), मनदीप सिंह (232) और क्विंटन डिकॉक (201) की तरह टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। कोहली का यह घरेलू मैदान है और वह जानते हैं कि यहां उन्हें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा। आरसीबी का कप्तान अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS