ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
टाइम की प्रभावशाली हस्तियों में पहुंचे विराट कोहली, सचिन ने दी बधाई
By Deshwani | Publish Date: 20/4/2018 3:18:03 PM
टाइम की प्रभावशाली हस्तियों में पहुंचे विराट कोहली, सचिन ने दी बधाई

 नई दिल्ली। अमेरिका की टाइम मैगजीन ने गुरुवार को दुनियाभर के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कैब कंपनी ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को जगह मिली। 

कोहली ने पिछले साल 2818 रन और 11 शतक लगाए थे। कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग के बाद एक साल में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत और बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत। 
 
इस सूची में शामिल सभी हस्तियों के बारे में किसी न किसी हस्ती ने कुछ पंक्तियां लिखी हैं। विराट कोहली के बारे में किसी और ने नहीं बल्कि महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रोफाइल लिखी है। सचिन ने कोहली के बारे में बताया कि उन्होंने विराट को पहली बार 2008 के अंडर-19 विश्व कप में खेलते देखा था जहां वो कप्तान थे। सचिन ने लिखा, 'तब (2008) मैंने पहली बार इस युवा और जुनूनी खिलाड़ी को भारतीय टीम (अंडर-19) की अगुवाई करते देखा था। आज विराट कोहली हर घर में मशहूर हैं और क्रिकेट के चैम्पियन खिलाड़ी हैं। उस समय भी उनकी रनों के लिए भूख और निरंतरता शानदार थी और यही उसके खेल की पहचान बन चुकी है। विराट ने निराशाजनक वेस्टइंडीज सीरीज के बाद मिली आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लिया और एक वापस लौटकर एक लक्ष्य निर्धारित कियाः ना सिर्फ अपनी तकनीक को बेहतर करना बल्कि फिटनेस लेवल पर भी काम करना। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
 
विराट कोहली आज क्रिकेट के शिखर पर जरूर पहुंच गए हैं, लेकिन वे आज भी सचिन तेंदुलकर के फैंन हैं। विराट ने कई मौकों पर स्वीकार किया है कि अपने शुरुआती दिनों में वे सचिन से बहुत प्रभावित थे और उन्हें अपना आदर्श मानते थे। विराट के सचिन कितने अहम हैं इस बात का तब भी पता चला था जब सचिन मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे, तो उस मैच में विराट ने सचिन के पैर छुए थे। तब कोहली ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर बात की थी उन्होंने कहा, ‘काफी लोग ऐसे नहीं हैं जो मेरे करीब हैं। इतने साल पर मेरा जीवन ऐसे ही चला है, क्योंकि स्वाभाविक है कि जब मुश्किल समय के दौरान कोई मेरा साथ देता है तो मैं उसका काफी सम्मान करता हूं। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।’कोहली ने कहा था, ‘बड़े होते हुए क्रिकेटर के रूप में उनका मेरे ऊपर काफी प्रभाव रहा। मैं इसकी अहमियत समझता हूं। इसके बारे में बताना काफी मुश्किल है।’
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS