ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आईपीएल-2018: चेन्नई ने जीता टॉस, कोलकाता करेगा पहले बल्लेबाजी
By Deshwani | Publish Date: 10/4/2018 7:56:13 PM
आईपीएल-2018: चेन्नई ने जीता टॉस, कोलकाता करेगा पहले बल्लेबाजी

 नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। देश के दो विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की टीमों में आईपीएल 11 में आज होने वाली भिड़ंत दिलचस्प होगी। दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई टीम ने 11वें सत्र में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स को हराकर शानदार वापसी की जबकि नए कप्तान के साथ खेल रही कोलकाता की टीम ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पराजित किया।

 
धोनी की चेन्नई और कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सत्र में विजयी शुरूआत कर ली है और दोनों टीमें अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय बनाए रखने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी। यह मुकाबला दिखाएगा कि भारतीय क्रिकेट के दो विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल कप्तान विकेट के पीछे से अपनी सेना को किस तरह आगे बढ़ाते हैं।
 
कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 68 रन ठोककर टीम को एक गेंद शेष रहते अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। आखिरी ओवर में केदार जाधव के चौथी और पांचवीं गेंदों पर छक्का और चौका मारने के बाद धोनी एंड कंपनी ने राहत की सांस ली थी। चेन्नई की लय बरकरार रखने के लिए उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, धोनी और रवींद्र जडेजा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्हें कोलकाता के कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नारायण को भी काबू करना होगा। नारायण ने पिछले आईपीएल में ओपनिंग में उतरकर कई हैरतअंगेज पारियां खेली थीं। स्पिनर की भूमिका निभाने वाले नारायण को ओपनिंग भी खासी रास आ रही है और बेंगलुरू के खिलाफ उन्होंने मात्र 19 गेंदों में पांच छक्कों के सहारे 50 रन ठोक दिए थे।
 
कोलकाता की टीम भी चाहेगी कि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सिर्फ नारायण पर निर्भर न रहें। क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा को पारी को संभालना होगा। पिछले मैच में कोलकाता के लिए दिल्ली के युवा खिलाड़ी नीतीश राणा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। ऑफ स्पिनर राणा ने एक ही ओवर में ए बी डीविलियर्स और विराट कोहली के विकेट लिए थे और फिर बल्लेबाजी में 34 रन भी बनाए थे।
 
टीमें इस प्रकार हैं- 
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंगू सिंह, आंद्रे रसेल, विनय कुमार, पियुष चावला, टॉम करीरेन, कुलदीप यादव
चेन्नई सुपरकिंग्स (खेल इलेवन): शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंस, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS