ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
बीसीसीआई हुई मालामाल: 6138 करोड़ में बेचे 5 साल के मीडिया राइट्स
By Deshwani | Publish Date: 5/4/2018 4:26:44 PM
बीसीसीआई हुई मालामाल: 6138 करोड़ में बेचे 5 साल के मीडिया राइट्स

मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए 6138 करोड़ रुपये (94.4 करोड़ डॉलर) में बेच दिए हैं। यह बीसीसीआई के पिछले करार 3851 करोड़ से 59 फीसदी ज्यादा है। बीसीसीआई ने अभी तक उस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया है लेकिन इस बीच बताया जा रहा है स्टार इंडिया ने यह बोली लगाई है।

बता दें कि मीडिया अधिकारों की बोली तीन दिन से लगातार जारी थी। इसके लिए तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी में जंग चल रही थी। बीसीसीआई ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेचे हैं। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपए लगी थी। दूसरी दिन यह 6032.50 करोड़ रुपए तक आ गई। यह सिलसिला तीसरे दिन 6138 करोड़ पर आकर रुका। 
 
भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टैलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजीटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिए 16347.5 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रुपए में बेचे हैं। भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए आ रही है जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS