ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
भारत ने जीता था धोनी के शानदार ''छक्के'' से 28 साल बाद ''वर्ल्ड कप''
By Deshwani | Publish Date: 2/4/2018 3:02:58 PM
भारत ने जीता था धोनी के शानदार ''छक्के'' से 28 साल बाद ''वर्ल्ड कप''

 नई दिल्ली। 2 अप्रैल 1984 को दो सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों के साथ राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की यात्रा शुरू की थी। इस तरह अनंत आकाश में जाने वाले वह देश के पहले यात्री बने। 2011 में आकर 2 अप्रैल का दिन तब और ज्यादा खास बन गया, जब महेंद्र सिंह की धोनी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्डकप पर अपना कब्जा किया।

 
इस तरह ये दिन भारत के लिए दोहरी कामयाबी का दिन बन गया। सात साल बाद बीसीसीआई ने इस दिन को अनोखे ढंग से विश किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों घटनाक्रमों की तुलना की गई है। बीसीसीआई ने लिखा है। इसी दिन पहला भारतीय जो अंतरिक्ष की यात्रा पर गया और पहली बार किसी भारतीय ने अंतरिक्ष में बॉल को लॉन्च किया।
 
बीसीसीआई ने धोनी के उस विजयी छक्के का एक वीडियो शेयर करते हुए इस दिन को याद किया है। इस दिन महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने 42 बॉल में 54 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को ये खिताब दूसरी बार दिलाया था।
 
हालांकि बीसीसीआई के इस वीडियो पर कई लोगों ने गौतम गंभीर को भी इस मौके पर याद करते हुए उन्हें 'अनसंग हीरो' कहा। गौतम गंभीर ने इस मैच में 97 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में कोहली के साथ 109 रनों की साझेदारी और धोनी के साथ 97 रनों की साझेदारी की थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS