ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद लेहमन ने किया कोच पद छोड़ने का ऐलान
By Deshwani | Publish Date: 29/3/2018 7:02:30 PM
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद लेहमन ने किया कोच पद छोड़ने का ऐलान

 जोहानसबर्ग। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच डैरेन लेहमैन ने गुरूवार को कहा कि, बॉल टेम्परिंग मामले में उनके परिवार के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार से वह काफी निराश हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीका की समाप्ति के तुरंत बाद अपने पद छोड़ने का ऐलान कर देंगे। 

 
लेहमैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरे परिवार को बॉल टेम्परिंग मामले के बाद से काफी आपत्तिजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में मैंने व्यक्तिगत रूप से आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद को छोड‍़ने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी जांच में कोच लेहमैन को निर्दोष माना था। 
 
जांच से साफ हो गया था कि कोच को स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के केपटाउन मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी नहीं थी। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी साफ किया था कि लेहमैन अपने पद पर बने रहेंगे। इस मामले में लेकिन तीनों दोषी क्रिकेटरों को कड़ी सजा दी गई है और स्मिथ तथा वार्नर पर एक एक वर्ष का बैन जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS