ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
पाकिस्तान सुपर लीग टी20 प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए : अफरीदी
By Deshwani | Publish Date: 23/3/2018 1:54:26 PM
पाकिस्तान सुपर लीग टी20 प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए : अफरीदी

कराची।  पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग( पीएसएल) टी20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। अफरीदी ने लाहौर में अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय खिलाड़ियों का अनुबंध उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने की मंजूरी नहीं देता।  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें उन्हें कम से कम पीएसएल में खेलने के लिए आमंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे पता है कि उनका आना मुश्किल है क्योंकि वे केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हैं। लेकिन हमें उन्हें पीएसएल के अगले संस्करण के लिए आमंत्रित करना चाहिए।’’

 

अफरीदी ने  इस बात की पर जोर दिया कि पीएसएल में विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा बुलाने से द्विपक्षीय सीरीज के पाकिस्तान में आयोजन को बढ़ावा मिलेगा। भारत ने भी 2008 से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। अभी कुछ दिन पहले ही अफरीदी ने भारत के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें अपना दोस्त कहा था. अफरीदी ने कहा, ‘‘विराट के साथ मेरे ताल्लुकात राजनीतिक हालत पर निर्भर नहीं करते। विराट शानदार इंसान हैं, मेरी ही तरह अपने देश के क्रिकेट के दूत हैं।’’ 

 

उन्होंने कहा कि कोहली हमेशा उन्हें बहुत अधिक सम्मान देते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटर के तौर पर दो लोगों के बीच के ताल्लुकात से हम यह उदाहरण तय कर सकते हैं कि देशों के बीच कैसे रिश्ते होने चाहिए। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिला।’’ 

 

इन दिनों अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे संस्करण में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। अपने पहले मैच में अफरीदी बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर सके और केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गेंदबाजी में जरूर उन्होंने एक विकेट लिए। लेकिन अफरीदी भले ही बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं कर सके हों उन्होंने एक कैच ऐसे शानदार अंदाज में पकड़ा कि लोग हैरान रह गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी लगातार साबित कर रहे हैं कि उन्होंने यह फैसला कम से कम उनकी फिटनेस और फॉर्म की वजह से नहीं लिया था।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS