ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
थाईलैंड की निश्चोन जिंडापोल को हरा, सिंधु क्वार्टर फाइनल में
By Deshwani | Publish Date: 16/3/2018 1:34:10 PM
थाईलैंड की निश्चोन जिंडापोल को हरा, सिंधु क्वार्टर फाइनल में

बर्मिंघम। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थाईलैंड की निश्चोन जिंडापोल को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अन्तिम आठ में पहुंच गई। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने एक घंटे सात मिनट तक चला मुकाबला 21-13, 13-21, 21-18 से अपने नाम किया। 2013 की चैम्पियन इंतानोन रेचानोक के पहले दौर में बाहर होने के बाद जिंडापोल पर बड़ी जिम्मेदारी थी। उसने बेहतरीन खेल भी दिखाया, लेकिन सिंधु हमेशा एक कदम आगे ही रही।
 
इस मैच से पहले सिंधु का उसके खिलाफ रिकॉर्ड 2-1 का था। उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर दौड़ाया। पहले गेम में शुरूआती छह अंक तक दोनों बराबरी पर थे, लेकिन बाद में सिंधु ने 7-3 की बढ़त बना ली। उसने बैकहैंड पर शानदार रिटर्न लगाकर बढ़त 8-3 की कर ली और ब्रेक तक बरकरार रखा।
 
ब्रेक के बाद उसकी बढ़त 15-7 की हो गई । थाई खिलाड़ी भी दोहरे अंक तक पहुंची, लेकिन लय कायम नहीं रख सकी और सिंधु ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में जिंडापोल ने शानदार वापसी की और आक्रामक खेल दिखाते हुए 7-3 की बढत बना ली। सिंधु का शाट वाइड चला गया जिसके बाद थाई खिलाड़ी ने 11-3 से बढ़त कायम कर ली।
 
जिंडापोल ने कलाई का जबर्दस्त खेल दिखाते हुए 14-10 की बढ़त बनाई। सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-17 कर दिया। दो शाट वाइड जाने से सिंधु ने जिंडापोल को सात अंक लेने का मौका दिया और उसने दूसरा गेम जीतकर मैच को अगले गेम तक खींचा। तीसरे गेम में सिंधु ने लय हासिल करके बेहतर प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS